कान्स में शर्मिला की सादगी ने जीता दिल, सिमी गरेवाल ने अपनाया सिग्नेचर लुक

नई दिल्ली। 86 साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनियाभर के मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों के लिए एक बड़ा मंच रहा है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कान्स के रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए बेताब रहते हैं।

इस साल भी भारतीय सिनेमा की कई फिल्में कान्स में प्रीमियर के लिए पहुंची है जिसमें से एक 25 साल पुरानी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि (Aranyer Din Ratri) है। सत्यजीत रे की यह क्लासिक फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा है।

इस फिल्म को कान्स में स्क्रीनिंग मिली है। स्टार कास्ट में शामिल शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल फिल्म के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचीं और अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा।

साड़ी में शर्मिला टैगोर की सादगी

कान्स के रेड कारपेट पर जहां सितारे शानदार ड्रेसेस पहनकर आते हैं तो वहीं 80 साल की शर्मिला टैगोर ने सादगी भरे अंदाज से दिल जीत लिया।

शर्मिला ने ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन प्लेन बॉर्डर था। मिनिल मेकअप, पेंडेंट और हाथ में गोल्डन क्लच लेकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। शर्मिला की सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।

सिमी गरेवाल ने रेड कारपेट की बढ़ाई शोभा

बात करें ग्लैमरस क्वीन सिमी गरेवाल की तो 77 साल की उम्र में भी उन्होंने अपना ग्लैमर नहीं छोड़ा। वह अपने सिग्नेचर व्हाइट लुक में रेड कारपेट पर आईं। उन्होंने व्हाइट लॉन्ग श्रग के साथ एक खूबसूरत व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसे एक यूनीक नेकलेस के साथ स्टाइल किया था। खुले बाल और ब्राउन लिपशेड उन पर जच रहे थे।

इससे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल, जैकलीन फर्नांडिस और शालिनी पस्सी जैसे सेलिब्रिटीज जा चुके हैं। कान्स में करण जौहर की फिल्म होमबाउंड की भी स्क्रीनिंग होगी, जहां ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर भी करण के साथ मौजूद होंगे।

Back to top button