BJP सांसद व पूर्व DGP का खुलासा- अखिलेश ने वापस लिए थे पाक आतंकियों के केस

लखनऊ। भारत और पाकिस्तान विवाद के बीच लश्कर ए तैयबा का मोस्ट टॉप आतंकी सैफुल्लाह के मारे जाने की खबर आ रही है। लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह पर भारत में कई बड़े आतंकी हमले कराने और उसकी साजिश रचने का आरोप है।

सैफुल्लाह रामपुर में CRPF कैंप और इंडियन साइंस कांग्रेस पर अटैक कराने का मास्टरमाइंड रहा है। साथ ही उसपर नागपुर में RSS के कार्यालय पर हमला करने की साजिश रचने का भी आरोप लगा है। आतंकी सैफुल्लाह के पाकिस्तान में मारे जाने का दावा किया जा रहा है।

वहीं सैफुल्लाह की मौत पर बीजेपी सांसद बृजलाल और UP के पूर्व DGP ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बृजलाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर आतंकियों के केस वापस लेने का आरोप लगाते हुए उनसे मांफी की मांग की है।

बृजलाल ने बताया कि हाफिज सईद का गुर्गा सैफुल्लाह पाकिस्तान में मारा गया है। बताया कि सैफुल्लाह के मारे जाने के बाद उन्हें रामपुर CRPF अटैक याद आ गया है। ये अटैक 1 जनवरी 2008 की रात को हुआ था।

इसमें CRPF के 7 जवान मारे गए थे। बीजेपी सांसद बृजलाल ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बड़ी मेहनत से चार्जशीट लगवाई थी, लेकिन जब अखिलेश यादव सरकार में आए तो 14 केस वापस लिए गए थे, उसमें दो पाकिस्तानियों का भी केस शामिल था, जिसमें सबाउद्दीन का केस भी था।

सैफुल्लाह काठमांडू में रहकर ऑपरेट करता था

बीजेपी सांसद ने बताया कि सैफुल्लाह काठमांडू में रहकर भारत को ऑपरेट करता था। उसने ही 28 दिसंबर 2005 को इंडियन साइंस कांग्रेस पर हमला कराया था, जिसमें प्रोफेसर पुरी की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि नागपुर में स्थित RSS मुख्यालय पर हमले को लेकर भी साजिश रची गई थी। इसमें इसके 4 गुर्गे मारे गए थे और सीआरपीएफ अटैक हुआ था।

इमरान सहजाद और फारुख गुजरावाला का केस

पूर्व DGP ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही सैफुल्लाह के गुर्गे और हाफिज सईद के गुर्गे के केस वापस लिए थे। मुख्यमंत्री बनते ही अखिलेश यादव ने कुल 14 केस वापस लिए थे,

जिसमें दो केस इन आतंकियों से भी जुड़े थे। बृजलाल ने बताया कि अखिलेश यादव ने जिन केस को वापस लिए थे, उसमें इमरान सहजाद और मोहम्मद फारुख गुजरावाला का भी केस था।

हाईकोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई

उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव अपने इस मंसूबे पर सफल हो गए होते तो जैसे सैफुल्लाह को पाकिस्तान पहुंचते ही गाजी बना दिया गया था। वैसे ही सबाउद्दीन, इमरान शहजाद और मोहम्मद फारुख को भी गाजी बना दिया जाता।

बीजेपी सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि इतने बड़े आपराधिक और देशद्रोह के मामले के केस अखिलेश यादव ने वापस ले लिए थे। हालांकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इंटरविंग किया और उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए। अगर अखिलेश मांफी मांग लेते है तो शायद उनके पाप कुछ काम हो जाए।

Back to top button