
मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए कई फिल्में मौजूद हैं, जो उन्हें एंटरटेन कर रही हैं। अजय देवगन की ‘रेड 2’ पहले से ही मौजूद थी, जबकि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के लिए ये पहला वीकेंड ही था। सूरज पंचोली और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर भी दर्शकों के लिए उपलब्ध थी।
भूल चूक माफ
वीकेंड पर राजकुमार राव और वामिला गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को फायदा पहुंचा है और रविवार 25 मई को फिल्म ने सबसे ज्यादा 11.25 करोड़ का कारोबार किया है।
इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ तो दूसरे दिन 9.5 करोड़ कमाए थे। इस तरह से 23 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने अब तक कुल 27.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
केसरी वीर
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की फिल्म केसरी वीर का दम पहले ही वीकेंड निकल गया है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को भी सिर्फ 32 लाख का कारोबार किया है, जो कि बाकी फिल्मों के मुकाबले बहुत कम है। फिल्म ने अब तक कुल सिर्फ 88 लाख कमाए हैं। पहले वीकेंड तक फिल्म 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
रेड 2
अजय देवगन और वानी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब काफी वक्त हो गया है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने 25वें दिन भी 2 करोड़ 40 लाख का आकंड़ा पार कर लिया। अब तक फिल्म ने 162.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है।