बहुत कर्ज है, मैं भी 5 मिनट में मर जाऊंगा; प्रवीण मित्तल ने चश्मदीद से कही थी ये बात

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-27 में एक ही परिवार के सात लोगों द्वारा ज़हर खाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवार के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

लेकिन प्रवीण मित्तल नामक व्यक्ति एंबुलेंस आने तक जीवित थे और उन्होंने मौके पर मौजूद एक युवक से बात भी की थी। प्रवीण मित्तल ने मौके पर मौजूद युवक को बताया था कि उनका परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ है, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

उसने कहा था कि मैं भी 5 मिनट में मर जाऊंगा। चश्मदीद युवक ने पुलिस को बताया कि मित्तल की हालत गंभीर थी लेकिन वह बोल पा रहे थे। मैंने खुद उनसे सुना कि उन्होंने परिवार समेत ज़हर खाया है और इसकी वजह कर्ज है।

एंबुलेंस आते ही पहुंचाया गया अस्पताल

जैसे ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची, वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि बाकी सभी की मौत हो चुकी है, लेकिन एक व्यक्ति जिंदा है, पहले इसे अस्पताल ले जाएं। प्रवीण को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

बता दें कि कुल सात लोग एक SUV गाड़ी में सवार थे, जिनमें तीन मासूम बच्चे, एक महिला, दो बुज़ुर्ग और प्रवीण मित्तल शामिल थे।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में से कुछ लोग देहरादून के रहने वाले थे, जबकि अन्य हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला कस्बे से संबंधित बताए जा रहे हैं। यह परिवार बागेश्वर धाम की कथा सुनने के लिए पंचकूला आया था।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कर्ज की वजह, कर्जदाता कौन थे और परिवार ने पंचकूला को ही क्यों आत्महत्या का स्थान चुना? यह सब जांच का विषय है।

फोरेंसिक टीम ने गाड़ी और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। वहीं पुलिस को मौके से दो सुसाइड नोट भी मिले है। ऐसे में इनकी जांच की जा रही है कि क्या ये परिवार के ही किसी सदस्य ने लिखे हैं? पुलिस टीम मौके के सीसीटीवी खंगाल रही है।

Back to top button