
नई दिल्ली। टाइम लूप कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ भले ही भारत में खास कमाई न कर पा रही हो महर विदेशी बाजारों में फिल्म का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है।
फिल्म भारत में जहां रोज 4 करोड़ तक की कमाई कर रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। रिलीज के 5 दिनों में ये बड़े मार्जिन से आगे निकल गई है।
5वें दिन दुनियाभर से बटोरे इतने करोड़ रुपए
7 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म भूल चूक माफ एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसमें वामिका गब्बी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सैकनिल्क के ताजा आकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबली कुल 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये कमाई फिल्म के बजट के लिहाज से काफी अच्छी है और आने वाले समय में इसमें बढ़ोत्तरी की भी गुंजाइश है।
भारत में पकड़नी होगी रफ्तार
भूल चूक माफ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमाई थे। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.5 करोड़ रुपये हुई थी। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ रुपये हुई। वही चौथे दिन फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये हुई।
पांचवें दिन फिल्म की कमाई 3.92 करोड़ रुपये हुई। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 36.42 करोड़ रुपये हो गया है। अब देखना है आने वाले वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में कितना उछाल आता है।
पीवीआर आईनॉक्स से हुई थी बहस
मैडॉक फिल्म्स अपनी नई मूवी को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की तैयारी में थी, लेकिन पीवीआर आईनॉक्स ने इसका विरोध किया।
उनके पास पहले से थिएटर रिलीज का करार था। मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने OTT रिलीज पर रोक लगा दी और फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने का आदेश दिया।