
लखनऊ। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। आज अखिलेश 52 साल के हो गए।
लखनऊ के सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव के जन्मदिन समारोह की तैयारियां चल रही है। इस मौके पर उनके पास देशभर से बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है।
सीएम योगी ने सपा प्रमुख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए बधाई दी है। इसके अलावा कई दिग्गजों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट किया उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई- अखिलेश यादव ने भी उत्तर में लिखा आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद
अखिलेश यादव की अपील
इससे पूर्व कल रविवार को सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपील की थी कि इस साल अपने सभी शुभचिंतकों से मेरी विनम्र अपील है कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार की पुष्प गुच्छ भेंट, प्रतिमा, तस्वीर, पार्टी के चिह्न साइकिल की प्रतिकृतियों या किसी भी अन्य प्रकार की भेंट ना दें।
बल्कि उसकी जगह अपना-अपना योगदान माननीय नेता जी के निर्माणाधीन समाजवादी स्मारक में अपने आस्था अंशदान के रूप में पार्टी कार्यालय में आधिकारिक रूप से जमा कराएं।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और आपके इस सहयोग के धन्यवाद स्वरूप हर अंशदाता का नाम समाजवादी स्मारक सहयोग पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा। सभी को मेरा अग्रिम धन्यवाद।
वहीं, पार्टी कार्यालय पर आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाएगा।
सपा कार्यालय पर भंडारे और अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर की गईं हैं। सपा कार्यकर्ता आज रक्तदान का भी आयोजन करेंगे।