हेरा फेरी 3 में परेश रावल की हुई वापसी, जानें कैसे राजी हुए ‘बाबूराव’?

मुंबई। हेरा फेरी 3 बीते कुछ सालों से चर्चा में बनी रही है। साल 2017 में जब फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंमेंट हुई थी तब से लेकर आज तक किसी कॉन्ट्रोवर्सी या कास्ट चेंज के कारण चर्चा में बनी है।

जहां फिल्म में आइकॉनिक बाबूराव का रोल प्ले करने वाले परेश रावल के छोड़ने की खबर आई थी वहीं अब उनके वापसी की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है।

अनाउंसमेंट से ही फिल्म रही विवादों में

फिल्म की कॉन्ट्रोवर्सी तब शुरू हुई जब पहले फिल्म को डायरेक्टर इंद्र कुमार बना रहे थे। फिर उनका रिप्लेस अनीस बज्मी के साथ हो गया।

इसी बीच खबर भी आई की अक्षय कुमार ने फिल्म छोड़ दिया और उनके जगह कार्तिक आर्यन की कास्टिंग होने वाली थी। हालांकि, ये सब खबरें अफवाहें रहीं।

वहीं अब परेश के इस स्टेटमेंट से ऑडियन्स के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। कई लोगों ने इसे उनका सस्ता पीआर स्टंट भी बताया गया है।

ऐसे राजी हुए परेश रावल

पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, जिनकी वजह से प्रोजेक्ट रुका हुआ था।

उन्होंने कहा, “मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान की वजह से हेरा फेरी परिवार फिर से एक साथ आ गया है।

मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक बहुत सारा व्यक्तिगत समय और प्रयास लगाया। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है।”

Back to top button