
मुजफ्फरनगर। उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के बिजोपुरा चौराहे के पास एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर 50 हजार का इनामी शाहरुख पठान मारा गया। वह खालापार मुजफ्फरनगर का रहने वाला था।उसके पास से कार व पिस्टल बरामद हुई है।
बदमाश के विरुद्ध लूट व हत्या के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। छपार थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौराहे के पास जंगल में एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
STF की गोली लगने से शातिर बदमाश शाहरुख पठान पुत्र जरीफ निवासी खालापार मुजफ्फरनगर गम्भीर रुप से घायल हो गया, एसटीएफ ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा कार, एक पिस्टल व दो रिवाल्वर व कई जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए है।
आरोपित बदमाश 50 हजार का ईनामी था। जो संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, जिसपर हत्या और रंगदारी के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे।
 
				 
					




