हानिया के साथ दिलजीत के काम करने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मैं ऐसा नहीं करूंगा

मुंबई। दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। साथ ही, वह अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में, अनुपम ने पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय दी है।इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं और वे फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं।

विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत ने पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम किया, जिसके चलते भारत-पाक टेंशन के बीच आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

इसको लेकर अनुपम खेर ने कहा कि दिलजीत को अपने फैसले का अधिकार है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वह ऐसा कदम नहीं उठाएंगे।

यह उनका फंडामेंटल राइट है, और उन्हें इसकी पूरी आजादी है। मैं अपने नजरिए से कह सकता हूं कि मैं वह नहीं करूंगा, जो उन्होंने किया।

अनुपम ने आगे कहा, “मैं उन्हें पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उन्हें वह अधिकार नहीं दूंगा। मैं अपने परिवार और अपने नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता हूं।

बता दें ‘सरदार जी 3’ में पाक अभिनेत्री हनिया आमिर संग काम करने को लेकर विवाद हो रहा है, क्योंकि भारत में पाकिस्तान के खिलाफ टेंशन के माहौल में यह मामला सुर्खियों में है।

इस विवाद के चलते फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है, बल्कि इसका प्रीमियर पाकिस्तान समेत विदेशी बाजारों में 27 जून को हुआ है।

Back to top button