
नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज में हैं। 28 फरवरी को एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की घोषणा के चार महीने बाद कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया।
कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई 2025 की रात बेटी को जन्म दिया। ये खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों का तांता लग गया।
इस बीच ही कियारा आडवाणी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने बताया था कि वह किस एक्ट्रेस की क्वालिटी अपनी बेटी में चाहती हैं।
इस एक्ट्रेस की क्वालिटी बेटी में चाहती हैं कियारा
टॉक इंडिया नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने कियारा आडवाणी का एक पुराना बयान शेयर किया है, जो फिल्म गुड न्यूज के टाइम का है।
अक्षय कुमार-दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म में कियारा आडवाणी ने एक प्रेग्नेंट लेडी का किरदार अदा किया था।इसी इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि वह किस एक्ट्रेस की क्वालिटी अपने बेबी में चाहती हैं।
इसका जवाब देते हुए कियारा आडवाणी ने कहा था, “अगर उनकी बेटी होती हैं, तो वह करीना की तीन क्वालिटी उसमें डालना चाहेंगी।
करीना का कांफिडेंस, उनका एक्सप्रेशन और उनका औरा। इनकी हर क्वालिटी मैं अपनी बेटी में चाहती हूं, क्योंकि करीना हर चीज में 10 में से 10 हैं”।
कियारा आडवाणी ने बताया था कितने बच्चे चाहिए?
इस पुराने इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ट्विन्स दो लड़की चाहिए या दो लड़का? तो एक्ट्रेस ने कहा था, “भगवान मुझे सिर्फ दो हेल्दी बेबी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें एक लड़की और एक लड़का चाहिए”। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर राजस्थान में करीबी लोगों की मौजूदगी सात फेरे लिए थे।