चौथे सोमवार को शांत हुई ‘सैयारा’, 25वें दिन रही अब तक की सबसे कम कमाई

नई दिल्ली। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म सैयारा जल्द ही रिलीज का पहला महीना पूर कर लेगी। इस मूवी ने अब तक सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है।

ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है, यही कारण है जो बॉक्स ऑफिस पर सैयारा (Saiyaara Box Office) ऐतिहासिक कमाई करने में सफल रही है।

हालांकि, चौथे वीकेंड के बाद सैयारा के मेकर्स की टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज गई है। रिलीज के 25वें दिन सैयारा का बिजनेस अब तक के हिसाब से सबसे कम रहा है।

सैयारा की कमाई पर लगा ब्रेक

निर्देशक मोहित सूरी की पहली सैयारा अब रिलीज के चौथे सप्ताह में एंट्री मार चुकी है। इतने समय में अमूमन आम फिल्में कमाई के मामले में हथियार डाल देते हैं। लेकिन सैयारा फिलहाल हार मानने को तैयार नहीं है।

हालांकि, रिलीज के 25वें दिन इस रोमांटिक ड्रामा का कलेक्शन काफी हद तक नीचे की तरफ गिरा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार चौथे सोमवार को इस मूवी ने करीब 1.18 करोड़ का कारोबार किया है, जो अब तक के आधार पर सैयारा की सबसे कमाई रही है।

तुलना की जाए 24वें दिन से तो संडे को ये कलेक्शन 4.50 करोड़ के करीब रहा था। इस हिसाब को मंडे को करीब 3 करोड़ से ज्यादा गिरावट आई है, जो मेकर्स की चिंता को बढ़ा सकती हैं। हालांकि सैयारा पहले से ही अपनी बंपर कमाई के दम पर फिल्म के मेकर्स को मोटा मुनाफा कमाकर दे चुकी है।

Back to top button