थिएटर्स के बाद OTT पर धूम मचाएगा सुपरमैन, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?

नई दिल्ली। हॉलीवुड के लोकप्रिय सुपरहीरो फ्रेंचाइजी सुपरमैन  को एक नए अवतार में हाल ही में रिलीज किया गया। सुपरस्टार डेविड कोरेंसवेट (David Corenswet) के रूप में नए सुपरमैन की फ्रेंचाइजी की एंट्री हुई।

निर्देशक जेम्स गन की इस मूवी ने सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तहलका मचाया। सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद सुपरमैन अब पर OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

OTT पर रिलीज होगी सुपरमैन

11 जुलाई को सुपरमैन को पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस सुपरहीरो फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। भारत में भी फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई और इंडिया में ये कमर्शियल तौर पर सफल रही।

अब इसकी OTT रिलीज की अहम जानकारी सामने आ गई है। खबर के अनुसार 15 अगस्त के दिन सुपरमैन 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने सुपरमैन के पोस्टर के साथ 8/15 का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि 8वां महीना अगस्त और 15 तारीख को सुपरमैन आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी।

सिर्फ अमेजन प्राइम वीडियो ही नहीं बल्कि एप्पल टीवी (Apple TV) प्लेटफॉर्म पर ये सुपरहीरो फिल्म मौजूद रहेगी। सुपरमैन की OTT रिलीज घोषणा के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

भारत में सुपरमैन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

हमेशा से देखा गया है कि हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्में भारत में भी काफी पसंद की जाती हैं। इसी आधार पर सुपरमैन को भी कामयाबी मिली है। 2025 की सुपरमैन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 60 करोड़ के आस-पास कारोबार किया था, जोकि किसी भी इंग्लिश फिल्म के लिए असरदार आंकड़ा है।

Back to top button