
लखनऊ। अग्रवाल शिक्षा संस्थान के प्रांगण में 15 अगस्त को अग्रोहा किड्स एवं महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें विशेष रूप से अग्रोहा किड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति नृत्य, समूहगान, कवितापाठ एवं नाट्य मंचन के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के जीवन और बलिदान को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।
रंग-बिरंगे परिधानों, प्रेरणादायक गीतों और सुंदर मंच सज्जा ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। ‘मेरा भारत महान’, ‘झांसी की रानी’, ‘वंदे मातरम्’ जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों के हृदय में देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ किया।
इन सभी प्रस्तुतियों का निर्देशन एवं प्रशिक्षण अग्रोहा किड्स की शिक्षिका श्रीमती निशा बाजपेयी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने बच्चों को न केवल मंच पर प्रस्तुति देने की कला सिखाई बल्कि देश के प्रति प्रेम की भावना भी जागृत की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. ए. के. मिश्रा जी उपस्थित रहे और उन्होंने ध्वजा रोहण करके अपने प्रेरणादायी विचारों से बच्चों एवं उपस्थित जनों को संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी श्री सुधीश गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जिसने उनकी कला, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को नई दिशा दी।
नगरवासियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष श्री लोकराम अग्रवाल, मंत्री श्री मनोज हवेलिया, कोषाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, अग्रोहा किड्स के चेयरमैन श्री नरेश चंद अग्रवाल,
को-चेयरमैन श्री सुधीर कुमार गर्ग और संजय अग्रवाल,महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल
प्रबंधक श्री नरेश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री विशाल अग्रवाल और भी संस्था के कई पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।