दूसरे दिन ही 100 करोड़ी बनी ‘कुली’, रजनीकांत की फिल्म का छप्परफाड़ कलेक्शन

सुपरस्टार रजनीकांत को आज 15 अगस्त को सिनेमा की दुनिया में कदम रखे 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। उनके फैंस के लिए यह खास अवसर है। यह और खास इसलिए भी बन गया है कि अभिनेता की फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में लगी हुई है।

यह फिल्म कल गुरुवार को रिलीज हुई थी और शानदार अंदाज में खाता खोला। आज आजादी के पर्व और रजनीकांत के सिनेमाई सफर के 50 साल पूरे होने की खुशी में दर्शकों ने इस फिल्म को भरपूर प्यार दिया है।

पहले दिन 50 करोड़ रुपये पार

फिल्म ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने सबसे जोरदार प्रदर्शन तमिल में किया। ‘कुली’ ने तमिल में 44.5 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, हिंदी पट्टी में इस फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपये कमाए। तेलुगु में फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

दूसरे दिन 100 करोड़ी क्लब में एंट्री

आज शुक्रवार को भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है। दर्शकों के लिए दोहरा मौका है। एक तो 15 अगस्त पर आजादी के जश्न का मौका। फिर अभिनेता के फिल्मी करियर के 50 साल पूरे होने की खुशी का जश्न। आंकड़ों के मुताबिक ‘कुली’ ने दूसरे दिन 53.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 118.5 करोड़ रुपये हो गया है।

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म

फिल्म ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाने भी शुरू कर दिए हैं। कल ओपनिंग डे पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन किया।

फिल्म ‘कुली’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए यह जानकारी दी। मेकर्स ने दावा किया है कि यह पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है।

ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा

रजनीकांत की इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी कैमियो भूमिका में हैं। उनके अलावा साउथ फिल्मों से नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे पॉपुलर एक्टर भी अहम भूमिका में हैं। नागार्जुन और आमिर खान के लुक और एक्टिंग की चर्चा इस फिल्म को लेकर काफी हो रही है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।

Back to top button