पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर; 8 लोगों की मौत

पटना। पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल पटना रेफर किया गया है।

हादसा उस समय हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें पटना रेफर किया गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतकों की सूची

1. संजू देवी (60) पति राजेंद्र प्रसाद

2. दीपिका पासवान (35) पति धनंजय पासवान

3. कुसुम देवी (48) पति चंद्रमौली पांडेय

4. चंदन कुमार (30) चालक

5. कंचन पांडेय (34) पिता परशुराम पांडेय

6. बीरेंद्र राउत की पत्नी

7. शंभू राम की पत्नी

8. विकास राम की पत्नी

Back to top button