शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी Bigg Boss 19 की ये कंटेस्टेंट, सिंगर संग जुड़ा था नाम

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 का आगाज हो गया है। इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में कुल 16 सदस्यों ने एंट्री मारी है। इनमें से एक फीमेल कंटेस्टेंट के बारे में काफी चर्चा हो रही है, जिसका कारण उनकी निजी जिंदगी है। शादी से पहले प्रेग्नेंट होने के चलते ये कंटेस्टेंट काफी विवादों में रही थी।

शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई थी बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट

24 अगस्त की देर रात सलमान खान की अगुवाई में बिग बॉस सीजन 19 के प्रीमियर का रंगारंग आगाज हुआ। 16 सदस्यों के नामों का एलान कर सलमान ने इस बार के सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया। उनमें से एक कंटेस्टेंट ऐसी हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रही है। वह कंटेस्टेंट एक्ट्रेस कुनिका सदानंद हैं।

कुनिका बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रही हैं और सलमान के अजीज दोस्त हैं। उन्होंने सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह अपनी दूसरी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और उनके एक बेटी हुई थी।

बता दें कि अभय कोठारी से तलाक के बाद अभिनेत्री ने एक अमेरिकी शख्स के साथ दूसरी शादी रचाई थी। कुनिका की दोनों शादियां पूरी तरह असफल रही और दोनों से तलाक हो गया।

अपनी विवादित जिंदगी के किस्से कुनिका बिग बॉस के घर में जाहिर करेंगी या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कुनिका सलमान खान संग प्यार किया तो डरना क्या और हम साथ-साथ हैं जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।

शादीशुदा सिंगर संग जुड़ा था नाम

कुनिका की लव लाइफ भी काफी चर्चा में रही हैं। दरअसल, गायक कुमार सानू और कुनिका के अफेयर के काफी चर्चे रहे। उस वक्त सानू शादीशुदा थे और कुनिका उन्हें डेट कर रही थीं। ये बड़ा विवाद भी उनसे जुड़ा है।

Back to top button