हार नहीं मानेगा कूली, वीक डे में रजनीकांत की फिल्म ने की शानदार कमाई

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म कूली को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 से क्लैश के बावजूद कूली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, जो रिलीज के 13 दिन बाद भी जारी है।

दूसरे मंगलवार को रजनीकांत की इस एक्शन थ्रिलर ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और बंपर कमाई की है।  

13वें दिन कूली का कलेक्शन

कूली इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही और इसने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता है। जल्द ही कूली थिएटर्स में रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। कमाई के मामले में कूली हार मानने को तैयार नहीं है और धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे बढ़ रही है।

गौर किया जाए फिल्म की 13वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कूली ने दूसरे मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

बीते सोमवार से अगर इसकी तुलना की जाए तो मंगलवार को फिल्म के कारोबार में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है, जोकि वीक डे के हिसाब से एक बड़ी बात है। इस तरह से फिलहाल रजनीकांत की कूली बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से बिजनेस करती हुई नजर आ रहा है।

इसके अलावा एक नजर डाली जाए कूली के नेट कलेक्शन की तरफ तो 13वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब तक निर्देशक लोकेश कनगराज की ये मूवी 264 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही है। माना जा रहा है कि कूली का लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है।

Back to top button