
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी के गुजरात मॉडल को वोट चोरी का मॉडल करार दिया। राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि गांधी परिवार सबसे भ्रष्ट और चोर परिवार है।
राहुल गांधी ने बिहार में जनसभा के दौरान आरोप लगाया कि मोदी के मुख्यमंत्री रहते बीजेपी ने जिस गुजरात मॉडल को विकास का नमूना बताया वह वोट चोरी का मॉडल है। गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने उन पर तीखा हमला बोला।
भाटिया ने आरोप लगाया, ‘अगर कोई परिवार सबसे भ्रष्ट और चोर है तो वह नकली गांधी परिवार है। सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं।’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह याद रखना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उनके ‘चौकीदार चोर है’ नारे का किस तरह उल्टा असर हुआ था।
मोदी गंगाजल की तरह पवित्र
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मोदी गंगाजल की तरह पवित्र हैं और जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर उनकी सभाओं में प्रधानमंत्री के खिलाफ निराधार आरोप लगाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ चौकीदार चोर है अभियान चलाया था, लेकिन जनता ने गांधी की पार्टी को करारी शिकस्त दी और उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी। भाजपा नेता ने कहा, ‘गांधी परिवार भ्रष्ट और झूठा है।’
विपक्ष पर अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करने का आरोप
भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक पदों पर आसीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे लोगों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
साथ ही, बिहार में वोट चोरी के खिलाफ अपने अभियान में ऐसे नेताओं को शामिल कर रहे हैं, जिन्होंने पहले राज्य के लोगों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जैसे नेता, जिन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया है, उन्हें राहुल गांधी अपने कार्यक्रम में स्टार प्रचारक बना रहे हैं।