
मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का हर कोई दीवाना है। बोनी कपूर और उनकी बेटी जान्हवी अक्सर सोशल मीडिया पर श्रीदेवी को याद करते रहते हैं, जिससे उनके फैंस को भी उनकी कुछ पुरानी झलक और यादें ताजा हो जाती हैं। आज बोनी कपूर ने अपनी पत्नी श्रीदेवी के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।
बोनी का पोस्ट
आज बोनी कपूर ने श्रीदेवी और अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन दोनों की यह तस्वीर तिरुपति मंदिर की है। इस तस्वीर में श्रीदेवी गुलाबी साड़ी में और बोनी धोती में नजर आ रहे हैं।
दोनों मंदिर की सीढ़ियों पर एक खास पल में साथ बैठे हैं। इस शानदार पुरानी तस्वीर के साथ बोनी ने कैप्शन में लिखा ‘तिरुपति बालाजी की हमारी कई यात्राओं में से एक।’
तिरुपति और श्रीदेवी
कपूर परिवार का तिरुपति से गहरा लगाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जान्हवी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी हर साल अपने जन्मदिन पर तिरुपति मंदिर जाती थीं। शादी के बाद यह सिलसिला कम हो गया,
लेकिन अब जान्हवी अपनी मां की याद में उनके जन्मदिन और नए साल पर मंदिर जाती हैं। बोनी और श्रीदेवी का रिश्ता 1987 की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के सेट से शुरू हुआ, जिसमें श्रीदेवी ने अनिल कपूर और अमरीश पुरी के साथ काम किया था।