‘परम सुंदरी’ को दूसरे सोमवार लगा तगड़ा झटका, ‘वॉर 2’ को पछाड़ आगे दौड़ी ‘कुली’

मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए 11 दिन गुजर गए हैं। बहुत कम बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत वसू चुकी है और अब इससे आगे के सफर पर है। फिल्म की शुरुआत वैसी जबरदस्त नहीं रही जैसी हालिया रिलीज लव-स्टोरी फिल्म ‘सैयार’ की दिखी।

लेकिन धीरे-धीरे करके भी ‘परम सुंदरी’ ठीक-ठाक रफ्तार में है और शायद मैडॉक फिल्म्स का यही जादू भी है। इसके अलावा पिछले 26 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ अपने अंतिम पड़ाव पर दिख रही है।

तुषार जलोटा निर्देशित ‘परम सुंदरी’, एक हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्म है, जो कई जगह शाहरुख खान–दीपिका पादुकोण स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की याद दिलाती है। फिल्म में कहानी कहने के लिए कुछ भी अनोखापन नहीं लेकिन इसके बावजूद ये लोगों को अपनी तरफ खींच पा रही है।

‘परम सुंदरी’ की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ की कमाई दूसरे सोमवार को जबरदस्त गिरी है। ये महज 75 लाख रुपये ही कमा पाई है। इसने 11 दिनों में 46.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

वहीं वर्ल्डवाइड की बात करें तो इसने 10 दिनों में 71.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 11दिनों में ये कलेक्शन 72 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है। फिल्म ने विदेशों में करीब 17 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर ये हाल

साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ से आदित्य चोपड़ा ने अपनी सुपरहिट ‘टाइगर फ्रेंचाइजी’ को ‘स्पाई यूनिवर्स’ में बदल लिया। स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। इस फिल्म से मेकर्स को ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी भारी उम्मीदें थीं।

करीब 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 26 वें दिनों तीन अलग-अलग भाषाओं में करीब 3 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं कुल मिलाकर ये अब तक 236.49 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और वर्लडवाइड ये 364.28 करोड़ के करीब कमा चुकी है।

रजनीकांत की ‘कुली’ की कमाई

वहीं रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की बात करें तो ये ‘वॉर 2’ से बेहकर परफॉर्म कर चुकी है। इसने 26वें दिन 11 लाख रुपये की कमाई की है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये अपने बजट से पार 514.77 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं इंडिया नेट कलेक्शन के नाम पर फिल्म ने अब तक 26 दिनों में 284.57 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Back to top button