
लॉस एंजिल्स। इस साल के 77वें ‘प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स’ रविवार लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किए गए। सेठ रोजेन की ‘द स्टूडियो’ रात की सबसे बड़ी विनर रही, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीते, जो किसी भी कॉमेडी सीरीज द्वारा अब तक के सबसे ज्यादा पुरस्कार हैं।
ट्रैमेल टिलमैन और ब्रिट लोअर ने ‘सेवरेंस’ में अपनी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस अवॉर्ड जीते, जबकि 15 वर्षीय ओवेन कूपर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
‘सेवरेंस’ में सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड सीरीज रही। एप्पल टीवी ने अपने दो बड़े नामों, सेवरेंस और द स्टूडियो, के साथ इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए रखा। इस समारोह की होस्टिंग पहली बार कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज ने की।
एमीज का सीधा प्रसारण सीबीएस पर किया गया। ‘पैरामाउंट विद शोटाइम’ के दर्शक इस शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि पैरामाउंट के दर्शक इसे सोमवार से 21 सितंबर तक देख सकेंगे।