Jolly LLB 3 की कमाई घटी, अनुराग कश्यप की निशानची का शर्मनाक कलेक्शन

मुंबई। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। सोमवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा। हालांकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ और कई दूसरी फिल्में अच्छा कारोबार करने में कामयाब रहीं। वहीं अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ ने कुछ खास नहीं किया। आइए देखते हैं इन फिल्मों ने सोमवार को कितना कलेक्शन किया है।

जॉली एलएलबी 3

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का दर्शक काफी इंतजार कर रहे थे। फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों ने इस पर अच्छी प्रतिक्रिया दी। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये से खाता खोला। शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमाए।

रविवार को दर्शकों ने इसे और प्यार दिया और इसने 21 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने मात्र 5.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

निशानची

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निशानची’ से काफी उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिल्म की शुरुआत कमजोर रही। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 25 लाख रुपये से शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार को मामूली बढ़त के साथ इसने 39 लाख रुपये कमाए।

रविवार को फिल्म की कमाई महज 26 लाख रुपये रही। सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 13 लाख रुपये की कमाई की। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक 1.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐश्वर्य ठाकरे की डेब्यू फिल्म को दर्शकों ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।

Back to top button