100 करोड़ के आंकड़े से दूर है ‘Jolly LLB 3’, वर्ल्डवाइड कमाई से निकली लागत   

मुंबई। अक्षय कुमार,अरशद वारसी की हालिया रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में उतरे 11 दिन गुजर चुके हैं। इस फिल्म ने अब तक ठीक-ठाक कमाई की है। हालांकि, 11 दिन गुजर जाने के बाद भी देसी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अब तक 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब होकर भी इसे छू नहीं पाई है।

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय और अरशद के अलावा हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरव शुक्ला, सीमा बिस्वास, गजराज राव जैसे सितारे हैं। करीब 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्मकी कमाई वर्ल्डवाइड अपनी लागत से आगे जा चुकी है।

जॉली एलएलबी 3′ की कहानी इस बार देश के किसान के इर्द-गिर्द घूमती है। राजस्थान के एक किसान की जमीन को हड़प लिया जाता है जिससे बेचैन होकर वो अपनी जान दे देता है।

‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई दूसरे सोमवार को कितनी

इस फिल्म की कमाई दूसरे सोमवार को काफी घटी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने रविवार को जहां 6.25 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे सोमवार को इसने 3.00 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने 11 दिनों में 93.50 करोड़ रुपये की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर की है।

‘जॉली एलएलबी 3’ की वर्ल्डवाइड कमाई

वहीं इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर डालें तो इसने 10 दिनों में 135.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं विदेशों में फिल्म ने अब तक 27.00 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि 11 दिनों में ये कलेक्शन 138 करोड़ के पार पहुंच गई है। हालांकि, फाइनल कलेक्शन का फिलहाल इंतजार है।

Back to top button