
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों ने अपनी सूची जारी कर दी।
पहले चरण की सीटों पर लगभग 95 फीसदी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भी भर दिया लेकिन, अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
वहीं राजद ने भी अपने पुराने विधायक समेत कुछ नए चेहरों को सिंबल दिया है लेकिन, अब तक यह नहीं फाइनल किया है कि वह कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं। इधर, वामदल के लगभग 80 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भर दिया है।
इन सीटों पर फ्रेंडली फाइल की संभावना
सूत्र बता रहे हैं कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच पेंच फंसा हुआ ही है। इसलिए कांग्रेस ने इस बार अलग-अलग नीति बनाने शुरू कर दी है।
वैशाली, बछवाड़ा, जाले, लालगंज, घोषी, झंझारपुर समेत कई सीटों पर फ्रेंडली फाइल की बात सामने आ रही है।
भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कहलगांव, बछवाड़ा, वैशाली, जाले, चनपटिया, लालगंज और घोषी में महागठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।महागठबंधन की पोल खुल चुकी है। यह कैसा गठबंधन है।
इधर, राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सबलोग एकजुट हैं। कहीं कोई फ्रेंडली फाइल नहीं होगी।
मुकेश सहनी को राज्यसभा और विधान परिषद का भी ऑफर
वहीं 2020 के विधानसभा के तरह ही इस बार भी कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है।
राजद और वामदल अब भी कांग्रेस को 70 सीट देने के लिए तैयार नहीं हैं। इधर, वीआईपी को डिप्टी सीएम का पद चाहिए। उन्होंने कल तीन बार प्रेस वार्ता बुलायी लेकिन तीनों बार कैसिंल कर दिया।
कहा गया कि अभी राहुल गांधी से बातचीत चल रही है। इसके बाद वह प्रेस वार्ता करेंगे। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि मुकेश सहनी को 15 विधानसभा सीट देने की बात सामने आ रही है। मुकेश सहनी गौराबौराम से नामांकन करेंगे।
महागठबंधन उनकी पार्टी से दो लोगों विधान परिषद और एक राज्यसभा सीट देने की बात सामने आ रही है। वह इसके लिए तैयार भी हो चुके हैं। तेजस्वी यादव ने भी उन्हें 15 सीटों का भरोसा दिया है।
अब तक जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके हिसाब से इंडिया गठबंधन में राजद के खाते में करीब 136, कांग्रेस को 61 सीट, वामदल को 31, वीआईपी को 15 सीटें मिल सकती है। संभावना है कि आज शाम तक महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान कर दिया जाए।