
नई दिल्ली। बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देकर टी20 विश्व कप 2026 से हटने का फैसला किया, लेकिन उसी भारत में निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम को भेजने की मंजूरी दे दी। इस फैसले से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दोहरे मापदंड उजागर हो गए हैं।
डेली सन की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अगले महीने भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने जा रही एशियन राइफल और पिस्टल निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को मजूरी दे दी है।
शूटिंग चैंपियनशिप के लिए सरकार ने दी राष्ट्रीय टीम को मंजूरी
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के नई दिल्ली में आयोजित होने वाली एशियाई राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय शूटिंग टीम के दौरे को मंजूरी दे दी है। इससे पहले इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी।
बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, युवा और खेल मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक सरकारी आदेश (GO) जारी करते हुए टीम को 2 से 14 फरवरी तक होने वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दी।
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश ने इससे पहले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का भारत दौरा रद्द कर दिया था।
इनडोर स्थल पर होगा आयोजन, इसलिए नहीं कोई खतरा
बांग्लादेश के सरकारी अधिकारियों का मानना है कि निशानेबाजी चैंपियनशिप में सुरक्षा का कोई बड़ा खतरा नहीं है, क्योंकि यह प्रतियोगिता एक सुरक्षित, इनडोर स्थल पर आयोजित की जाएगी।
युवा और खेल सचिव मोहम्मद महबूब-उल-आलम ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी पहलुओं पर गहराई से विचार किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश की टीम में केवल एक खिलाड़ी और एक कोच शामिल हैं, यानी समूह बहुत छोटा है। आयोजकों ने भी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है।
प्रतियोगिता एक संरक्षित इनडोर परिसर में होगी, इसलिए हमें किसी प्रकार की सुरक्षा चिंता नहीं है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दौरे को मंजूरी दी है।’





