नई दिल्ली। गुरुवार देर रात दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक शख्स ने पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई और 100 नंबर पर सूचना देने वाले को ट्रेस करना शुरू कर दिया।
जिला पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ सूचना देने वाले हेमंत कुमार को रात को ही पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि वह कई सालों से बेरोजगार था और शराब के नशे में उसने यह सूचना दी थी। देश का खुफिया विभाग ,स्पेशल सेल व दिल्ली पुलिस की अन्य यूनिटों आरोपी हेमंत से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं।
नई दिल्ली जिला पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन की मदद से उस तक पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला कि हेमंत कुमार ने फर्जी सूचना दी थी और नशे की हालत में था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हेमंत विगत छह वर्ष से बेरोजगार है और शराब पीने का आदी है।