मुंबई। भारत में निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी बैंकने भारत के पहले को-ब्रांडेड ‘मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड’ को लॉन्च करने के लिए मैरियट बॉनवॉय, मैरियट इंटरनेशनल के अवॉर्ड प्राप्त ट्रेवल प्रोग्राम के साथ करार किया है। होटल क्रेडिट कार्ड®, को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड डाइनर्स क्लब® पर चलेगा, जो डिस्कवर ग्लोबल नेटवर्क का हिस्सा है और इसका लक्ष्य भारत में सबसे अधिक लाभदायक और सुविधाजनक ट्रेवल कार्ड्स में से एक बनना है।
मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड दो ब्रांडों की ताकत का लाभ उठाएगा और ग्राहकों को कई सारे ट्रेवल बैनिफिट्स की एक पूरी सीरीज प्रदान करता है। इसमें मैरियट बॉनवॉय के साथ सिल्वर एलीट स्टेटस भी शामिल है, जो सबसे पहले लेट चेकआउट, एक्सक्लूसिव मेंबर रेट्स, मैरियट बॉनवॉय बोनस प्वाइंट्स और कई सारे अन्य लाभ भी प्रदान करता है।
इस मौके पर रंजू एलेक्स, एरिया वाइस-प्रेसिडेंट, साउथ एशिया, मैरियट इंटरनेशनल ने कहा कि ‘‘जापान और दक्षिण कोरिया में सफल लॉन्च के बाद, हम भारत में अपना पहला मैरियट बॉनवॉय को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘भारतीय ट्रेवलर्स और घूमने-फिरने के शौकीन लोगों की एक नई पीढ़ी के लिए घूमने-फिरने के लिए एक नया संसार खुलेगा जो दो शक्तिशाली ब्रांडों के लाभों का कॉम्बिनेशन इसके मेंबर्स को उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही ये मेंबर्स को रोजमर्रा की खरीदारी के माध्यम से रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमाने के लिए अधिक से अधिक तरीके प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सहयोग हॉस्पिेटिलिटी के लेकर हमारे पूरे दृष्टिकोण और समझ को बढ़ाता है और हमें अपने सदस्यों के लिए व्यक्तिगत लाभ जोडऩे की अनुमति देता है, जो होटल में ठहरने से अलग है।’’
पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि ‘‘हमें मैरियट बॉनवॉय के साथ साझेदारी में भारत का पहला को-ब्रांडेड होटल क्रेडिट कार्ड पेश करते हुए काफी अधिक खुशी हो रही है।
यह सहयोग हमारे ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले नए और इनोवेटिव फाइनेंशियल सॉल्यूशंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस कार्ड के साथ, हमारा लक्ष्य मैरियट इंटरनेशनल के अवॉर्ड विनिंग ट्रेवल प्रोग्राम के स्पेशल बैनिफिट्स, रिवॉर्ड्स और बिना किसी बाधा के अनलिमिटेड एक्सेस प्रदान करके अपने बहुमूल्य कार्डधारकों के ट्रेवल अनुभवों को बढ़ाना है।
देश में प्रमुख कार्ड प्रोवाइडर के रूप में, हम इस नई ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं और विश्वास करते हैं कि यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के हॉस्पिेटिलिटी सेक्टर के साथ जुडऩे के तरीके में एक बड़ा बदलाव लाएगी, उनके ट्रेवल को बढ़ाएगी और जिंदगी भर साथ बनी रहने वाली यादें प्रदान करेगी।’’
क्रिस विंटर, वाइस प्रेसिडेंट, इंटरनेशनल मार्केट्स, डायनर्स क्लब इंटरनेशनल ने इस मौके पर कहा कि ‘‘जो कार्डहोल्डर्स ट्रेवल बैनिफिट्स को अच्छे से अपनाते हैं, वे कई सारे ट्रेवल रिवॉर्ड्स और विशेष लाभ प्राप्त कर सकेंगे जिनको डायनर्स क्लब द्वारा भारतीय मार्केट्स और पूरे विश्व में प्रदान किया जाता है।
हमारे अद्वितीय पार्टनरशिप मॉडल को काफी लोग पसंद करते हैं और वे इसे तेजी से अपना रहे हैं। दुनिया भर में अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ ये प्रोग्राम उन लोगों को लाभान्वित करेगा जो काम और आनंद दोनों के लिए यात्रा करते हैं, साथ ही जो लोग रोजमर्रा के स्थानीय खर्चों के लिए कार्ड का उपयोग करते हैं।’’
काई सारे लाभ, रिवॉर्ड्स कई गुणा
यात्रियों की नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया, मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारक एक योग्य खर्च पर मैरियट बॉनवॉय प्वाइंट्स हासिल कर सकते हैं। इन प्वाइंट्स को मैरियट बॉनवॉय पोर्टफोलियो में भाग लेने वाले होटलों में रिडीम किया जा सकता है,
जिनमें फ्री नाइट्स और बेजोड़ 31-ब्रांड पोर्टफोलियो में अपग्रेड करके, मैरियट बॉनवॉय मोमेंट्स के माध्यम से जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव, मैरियट बॉनवॉय बुटीक के सिग्नेचर ब्रांडेड उत्पादों के साथ होटल अनुभव तक शामिल हैं। कार्डधारकों को दुनिया भर में लगभग 40 एयरलाइनों को पॉइंट ट्रांसफर करने की भी सुविधा प्राप्त होगी।
मैरियट बॉनवॉय एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ*
वेलकम और वार्षिक खर्च पर आधारित माइलस्टोन बैनिफिट्स:
(*क्रेडिट अप्रूवल और ज्वाइनिंग फीस के भुगतान पर कार्ड साइन अप को कन्फर्म किया जाता है)
• इस प्रोग्राम में शामिल मैरियट बॉनवॉय होटलों में एक रात ठहरने के लिए 15,000 प्वाइंट्स तक का एक फ्री नाइट स्टे का रिवॉर्ड रिडीम किया जा सकता है।
• सफल साइन-अप पर मैरियट बॉनवॉय के साथ कार्डधारकों की ट्रेवल के बेहतर लाभ हासिल करने के लिए मैरियट बॉनवॉय सिल्वर एलीट स्टेट्स और 10 एलीट नाइट क्रेडिट्स प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
• खर्च की सीमा पूरी करने पर 3 एडीशनल फ्री-नाइट अवॉर्ड्स हासिल करें।
एडीशनल फायदे:
• इसके अलावा, प्रत्येक 150 रुपये खर्च करने पर मैरियट बॉनवॉय प्वाइंट्स हासिल करें
o मैरियट बॉनवॉय में शामिल होटलों में योग्य खरीदारी पर 8 मैरियट बॉनवॉय न्वाइंट्स हासिल करें
o ट्रेवल, फूड और एंटरटेनमेंठ आदि में योग्य खरीदारी पर 4मैरियट बॉनवॉय प्वाइंट हासिल करें
o अन्य सभी पात्र खरीद पर 2 मैरियट बॉनवॉय अंक हासिल करें
• दुनिया भर में 1,000 से अधिक एयरपोर्ट्स के लाउंज तक कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस
o प्रत्येक वर्ष भारतीय लाउंजेज में 12 कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस
o हर साल इंटरनेशनल लाउंजेज में 12 कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस
o विश्व स्तर पर भाग लेने वाले गोल्फ कोर्स तक प्रति तिमाही 2 बार तक कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस
• सामान खोने या देरी होने, पासपोर्ट, टिकट खोने और साथ ही छूटे हुए कनेक्शन के खिलाफ बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा कवर किया जाएगा
• कॉम्पलीमेंट्री पर्सनल एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर