तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इस्राइल पर हमला किया, जिसके बाद दोनों देश में युद्ध जारी है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा को लेकर एक चिंतित करने वाली खबर सामने आई है। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध में नुसरत भरूचा फंस गई हैं।
नुसरत इस्राइल में हैं और टीम से उनका संपर्क टूट चुका है। नुसरत की टीम के एक सदस्य ने खुद इस बात की जानकारी दी, साथ ही अभिनेत्री से संपर्क को लेकर दिए बयान से फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
इस्राइल में लापता नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘दुर्भाग्य से नुसरत इस्राइल में फंस गई हैं। वह हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं।’
टीम के एक सदस्य के अनुसार, ‘आखिरी बार मैं उनसे शनिवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास संपर्क करने में कामयाब रहा था, जब वह एक बेसमेंट में सुरक्षित थीं। सुरक्षा उपायों के लिए, अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता है। हालांकि, तब से, हम संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।’
टीम ने जारी किया बयान
टीम ने कहा, ‘हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, और उम्मीद करते हैं कि वह स्वस्थ्य और सुरक्षित वापस लौटेंगी।’ अगर जल्द नुसरत का पता नहीं चलता है तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद की मांग की जा सकती है।
गौरतलब है कि, हमास ने अचानक इस्राइल पर बड़ा हमला बोलते हुए एक साथ 5,000 से अधिक रॉकेट दागे। इस कारण इस्राइल के 300 से अधिक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। साथ ही 1000 लोग घायल हो गए।