
हैदराबाद। तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। सभी 119 सीटों पर वोटिंग 7 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। बीआरएस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में हैं हालांकि इस बार उनको कांग्रेस और भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है।
तेलंगाना में आज 3.26 करोड़ मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग करेंगे। इस बार 2290 उम्मीदवार राज्य के चुनावी रण में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। चुनाव में यहां 9.99 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। इस बार 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
375 कंपनियों की तैनाती
35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों, अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों, तेलंगाना राज्य विशेष पुलिस (TSSP) की 50 कंपनियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 375 कंपनियों की तैनाती की गई हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि पड़ोसी राज्यों के 23,500 होमगार्ड्स भी ड्यूटी करेंगे।
महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक
तेलंगाना में कुल मिलाकर तीन करोड़ 26 लाख दो हजार 799 मतदाता हैं। इनमें 1.62 करोड़ पुरुष, 1.63 करोड़ महिला और 2676 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। यहां 15,406 सर्विस मतदाता और 2944 एनआरआइ मतदाता हैं। यहां 9.99 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे। इस बार 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 2290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सुबह 9 बजे तक 8.52% मतदान
तेलंगाना में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में 8.52% मतदान दर्ज किया गया है।