
नई दिल्ली। अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का फैसला किया। इस खबर ने पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को चौंकाकर रख दिया। हर कोई उनके इस फैसले से काफी मायूस दिखा।
वहीं मीडिया में इस तरह की खबरें आईं कि अरिजीत पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च करने वाले हैं। कुछ ने कहा कि वो डायरेक्टर के तौर पर वापसी करेंगे।
अनिल शर्मा ने किया सिंगर से आग्रह
हालांकि इन खबरों में कितना सच्चाई है वो अरिजीत के अगले कदम के बाद ही निश्चित होगा। वहीं कई सेलेब्स ने उनके संन्यास लेने पर दुख जताया।
इनमें से एक फिल्म निर्माता अनिल शर्मा भी हैं, जिन्होंने एक भावुक संदेश लिखकर गायक से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
क्या वापसी करेंगे अरिजीत सिंह?
उन्होंने लिखा, “अरिजीत सच्चा और जीनियस इंसान। सबसे खूबसूरत गाना जो आपने हमारे लिए गाया है .. मेरी फिल्मों के लिए .. चाहे वह जीनियस तेरा फितूर हो या गदर 2 का दिल झूम झूम।
अभी तो और भी बहुत से गाने मुझको ही नहीं, सारी इंडस्ट्री को, सारी जनता को चाहिए तुमसे .. उम्मीद है जल्दी वापस आओगे .. क्योंकि एक गायक का आनंद और जीवन गीत गाना ही है.. थोड़ा आराम है लेकिन हम सभी को आपकी वापसी की जरूरत है।”
अरिजीत ने क्या लिखा
अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अरिजीत ने लिखा- “हैलो, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों से दर्शकों के तौर पर आप सबने जो मुझे प्यार दिया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।”





