बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार सुबह दो कारों व एक पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा रात के करीब तीन से साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। सभी घायलों का अस्पतला में इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
बलिया जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया, ‘ बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग तीन से साढ़े तीन बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना हुई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।