गंगा पूजन व काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी दाखिल करेंगे नामांकन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह सुबह 8:30 बजे बरेका गेस्ट हाउस से निकलेंगे और वीआइपी मार्ग डीरेका, लहरतारा, कैंट, चौकाघाट, लहुराबीर होते हुए दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे।

घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। इसके लिए लिए दशाश्वमेध घाट पर पूरे दिन तैयारियां चलती रहीं। इस दौरान दशाश्वमेध की तरफ जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे। इसके बाद वह क्रूज से नमो घाट रवाना होंगे।

मोदी पीएम मंगलवार सुबह दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करने के बाद जलयान से नमो घाट जाएंगे। काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर में पूजा-आरती कर कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन करेंगे।

इस बार उनके प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ दिव्यांग नेशनल शूटर सुमेधा पाठक के साथ पद्म अलंकृतों को शामिल किया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी नमो घाट पर हुए विकास कार्यों को देख सकते हैं। बीते कुछ समय से नमो घाट काशी में एक नए पर्यटन व पिकनिक स्थल के रूप में विकसित हुआ है। यहां हेलीपैड का निर्माण भी किया गया है।

काल भैरव मंदिर जाकर करेंगे दर्शन-पूजन

मोदी नमो घाट पर सड़क मार्ग से वापस चौकाघाट-लहुराबीर होते हुए काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वापस मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट होते दोपहर करीब 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां वह कतार लगेंगे और अपनी बारी आने पर नामांकन करेंगे।

नामांकन के बाद मोदी वापस चौकाघाट-तेलियाबाग होते हुए सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन को संबोधित करेंगे।

इसके लिए पार्टी की तरफ से नेताओं को आमंत्रित किया गया है। मोदी पूर्व की भांति वाराणसी के चुनाव की जिम्मेदारी काशीवासियों को सौंपकर अगले चुनावी दौरे के लिए निकल जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री समेत 16 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

नामांकन में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी अनुराग ठाकुर और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गुजरात के भूपेंद्र भाई पटेल, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, मप्र के मोहन यादव, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, राजस्थान भजन लाल शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी भी काशी आ रहे हैं।

नामांकन में रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अर्जुन मुंडा, नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर आदि भी उपस्थित होंगे।

Back to top button