यूपी के लोग एक महीने में गटक गए 3544 करोड़ की शराब, सरकार के राजस्‍व में हुई जबरदस्‍त बढ़ोतरी

लखनऊ। शराब की बिक्री से सरकार की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में 564 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है।

विभाग ने पिछले वर्ष अगस्त माह में 2,980 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था, जबकि इस वर्ष अगस्त में 3,544 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है।

इस बारे में आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 19,281 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है,

जबकि वर्ष इसी अवधि के दौरान 16,973 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया था। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में सोनभद्र, खीरी, कौशांबी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है।

अगस्‍त में 2,44,074 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई

आबकारी मंत्री ने बताया कि अगस्त में कुल 82,146 छापे मारे गए, जिनमें 9,854 अभियोग दर्ज किये गये और 2,44,074 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई और तस्करी में लिप्त 32 वाहन जब्त किये गये। इस माह 2,117 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 360 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

Back to top button