बहराइच हिंसा: रामगोपाल हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 115 लोग हो चुके है अरेस्ट

बहराइच। उप्र के बहराइच जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में हिंसा के दौरान हुई हत्या में नामजद दो और आरोपित रविवार को गिरफ्तार कर लिए गए। चार अज्ञात में से अभी भी दो पुलिस पकड़ से दूर हैं।

बहराइच के महसी के महराजगंज में बीते 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव के बाद गोली मारकर रामगोपाल मिश्र की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में छह नामजद और चार अज्ञात सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

चार नामजद पहले गिरफ्तार हो चुके थे। ननकऊ व मारूफ की तलाश थी जिन्हें रविवार को पकड़ लिया गया है। थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उपद्रव में अब तक 113 लोगों की गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर हरदी थाना के तिवारी पुरवा बहोरिकापुर निवासी सुशील कुमार द्विवेदी व सिपहिया प्यूली के रहने वाले मन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कुल संख्या अब 115 हो गई है।

Back to top button