निजी ​हित के लिए उद्धव ने कांग्रेस से मिलाया हाथ, ये बालासाहेब के विचारों के खिलाफ: एकनाथ शिंदे

ठाणे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साथ शिवसेना का गठबंधन सिर्फ उद्धव ठाकरे के निजी हित के खातिर हुआ था। शिवसेना के कार्यकर्ता भी इससे खुश नहीं थे। हमने भाजपा के साथ सरकार बनाने की कोशिश भी की।

शिंदे ने उद्धव को शिवसेना में विभाजन की वजह बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महाविकास अघाड़ी सरकार बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ थी। शिवसेना और भाजपा का गठबंधन बिल्कुल सही है।

हमने पार्टी अनुशासन का पालन किया

सीएम एकनाथ शिंदे ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस से गठबंधन बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के खिलाफ जाकर किया गया था। हमने पार्टी के अनुशासन का पालन किया और परिवर्तन के उद्देश्य से भाजपा के साथ गठबंधन किया। सीएम शिंदे ने शिवसेना में विभाजन को उचित और उद्धव को जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस से गठबंधन नहीं चाहते थे बालासाहेब

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं महाविकास अघाड़ी सरकार का हिस्सा था, लेकिन जो सरकार बनी, वह बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों के विपरीत थी। शिवसेना और भाजपा का गठबंधन सही था। मगर उद्धव ठाकरे के निजी हितों की वजह से कांग्रेस के साथ गठबंधन किया गया। बालासाहेब कभी कांग्रेस से गठबंधन नहीं चाहते थे।”

हमने बदलाव की आवश्यकता को महसूस किया

सीएम शिंदे ने कहा, “शिवसेना कार्यकर्ताओं के तौर पर हमने पार्टी अनुशासन का पालन किया। बदलाव की आवश्यकता को महसूस किया। हमने शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश की। मगर दुर्भाग्य से असफल रहा हूं।

इसका हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं को नुकसान उठाना पड़ा। महाराष्ट्र के लोग भाजपा और शिवसेना गठबंधन क सरकार चाहते थे। हमारे विधायक भी महाविकास अघाड़ी सरकार से थक चुके थे। उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा था। यही वजह है कि हमने सरकार बदल दी।”

हमने जनहितैषी काम को दी तवज्जो

सीएम एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निजी लाभ से अधिक जनहितैषी कामों को प्राथमिकता दी है। हमारी ही सरकार में पांच लाख रुपये से अधिक का निवेश आया है। हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। यह किसानों की सरकार है। किसानों को 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है।

गूंगी-बहरी नहीं हमारी सरकार

सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर फेसबुक लाइव के माध्यम से सरकार चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सीएम होने का मतलब लोगों की सेवा करना है न कि केवल कार्यालय में बैठना और फेसबुक लाइव करना है। हमारी सरकार लोगों की समस्या को सुनती है और काम करती है। यह गूंगी-बहरी सरकार नहीं है।

महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार

विपक्ष ने शिंदे सरकार को केंद्र की कठपुतली बताया। इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। केंद्र से महाराष्ट्र को कई लाभ मिले हैं। महायुति सरकार की कड़ी मेहनत को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सराहना की।

हम पटा-पट लोगों को भेज रहे हैं पैसे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र सरकार पर झूठे वादा करने का आरोप लगाया। इस पर सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस के खटाखट वाले बयान पर पलटवार किया।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने खटाखट- खटाखट करके एक रुपया भी नहीं दिया। मगर महाराष्ट्र की सरकार लोगों के खातों में पट- पटा- पट पैसे डाल रही है। कांग्रेस के पास देने की नीयत नहीं है। उन्होंने सिर्फ लोगों से लेना सीखा है।

Back to top button