ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स में HDFC BANK को चुना गया ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’

मुंबई। भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक एचडीएफसी बैंक को प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) द्वारा आयोजित ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2024 में ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा प्रकाशित – एक प्रमुख वैश्विक व्यावसायिक प्रकाशन – प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) निजी बैंकों और उनके संचालन वाले क्षेत्रीय वित्तीय केंद्रों की विकास रणनीतियों का विश्लेषण करने में माहिर है।

ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स ने खुद को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित निजी बैंकिंग पुरस्कारों के रूप में मजबूती से स्थापित किया है  और अब अपने सोलहवें वर्ष में  हैं।

PWM ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “भारत के सबसे बड़े निजी स्वामित्व वाले बैंक का हिस्सा एचडीएफसी प्राइवेट बैंकिंग ऐसे देश में गति बना रहा है जहां संपत्ति तेजी से बढ़ रही है।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड – इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट बैंकिंग, इंटरनेशनल बैंकिंग, डिजिटल इकोसिस्टम और बैंकिंग एज ए सर्विस (बीएएएस) राकेश के सिंह के अनुसार, संपत्ति में इस तेज उछाल को बनाए रखने के लिए एक “हब-एंड-स्पोक” बिजनेस मॉडल का निर्माण करना और साथ ही बैंक के कर्मचारियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि करना महत्वपूर्ण है।

राकेश के सिंह ने कहा, “हमें प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (PWM) से यह पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस हो रहा है। यह पुरस्कार ग्राहकों की सेवा के लिए हमारी टीम के समर्पण और लगभग तीन दशकों से एचडीएफसी बैंक पर उनके भरोसे का प्रमाण है।

एचडीएफसी बैंक ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण पर जोर देता है और विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में अनुरूप वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, हम एक फिजिटल दृष्टिकोण पर केंद्रित हैं। हमारे वेल्थ मैनेजर भारत भर में 923 स्थानों पर ग्राहकों की सेवा करते हैं।

हम अपने एप्लिकेशन – स्मार्टवेल्थ के माध्यम से वेल्थ मैनेजमेंट के लिए तकनीक का लाभ उठाते हैं जो किसी भी समय और कहीं भी वेल्थ मैनेजमेंट लेनदेन, अपडेट और रिपोर्ट को सक्षम बनाता है। 

हम अपनी प्रतिभा और उनके विकास में निरंतर निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हमारा मानना है कि हमारी टीम हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। एचडीएफसी बैंक वेल्थ, ढाई दशक से अधिक के अनुभव के साथ, देश के सबसे बड़े वेल्थ वितरकों में से एक है।

वित्तीय वर्ष 2024 में, वेल्थ व्यवसाय ने पिछले वर्ष की तुलना में क्लाइंट बेस में 34 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है । यह व्यवसाय 83,000 से अधिक हाउसहोल्डस का प्रबंधन करता है।

एचडीएफसी बैंक के पास 1,000 से अधिक वेल्थ बैंकरों की एक टीम है जो हब और स्पोक मॉडल के माध्यम से 923 स्थानों पर काम कर रही है और इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) ₹ 6.34 लाख करोड़ है। वित्त वर्ष 2024 में एयूएम में 43 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है ।

Back to top button