मेलबर्न। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बतौर ओपनर मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में फ्लॉप नजर आए। कप्तान रोहित का बल्ला लगातार टेस्ट में खामोश नजर आ रहा है।
हर किसी को उम्मीद थी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोहित एक बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन वह पुल शॉट खेलने के चक्कर में विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने।
रोहित महज 3 रन ही बना सके और इस तरह उन्हें निराशा के साथ सस्ते में पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनकी आलोचना करने लगे और यहां तक कि फैंस उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं।
टेस्ट में 7वीं बार पैट कमिंस का शिकार बने रोहित शर्मा
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। हर किसी को उम्मीद थी कि रोहित आज बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन उन्होंने फिर हर किसी को निराश किया।
उन्हें पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच आउट कराया। पुल शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने मिड ऑन पर तैनात बोलैंड को आसान-सा कैच थमा दिया।
इस दौरान रोहित 5 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि टेस्ट में रोहित ने कमिंस के सामने 199 गेंद खेली है, जिसमें 7 बार वह उनका शिकार बने। इस दौरान कमिंस के सामने उन्होंने 127 रन बनाए।
राहुल को ओपनिंग से हटाने का नहीं हुआ कोई फायदा
भारत के लिए इस सीरीज में ओपनिंग में अच्छा कर रहे केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ कप्तान रोहित ने मेलबर्न में पारी की शुरुआत का मौका नहीं दिया। रोहित के ओपनिंग करने की वजह से केएल राहुल को नंबर 3 पर बैटिंग करने आना पड़ा।
शर्मनाक फॉर्म में रोहित शर्मा
पिछली 14 टेस्ट पारियों की बात करें तो रोहित शर्मा 6,5 , 23,8, 2, 52, 0, 9, 18, 11,3,6,10,3 रन बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक ही बार अर्धशतक निकला हैं।