नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
ओपनिंग सेरेमनी के लिए रोहित जाएंगे पाकिस्तान?
दरअसल, भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वैसे तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत की वजह से ये हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी, जिसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी में सभी कप्तान भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
बता दें कि ICC टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों का फोटो-शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस मेजबान देश में होता है। ऐसे में रोहित शर्मा भी फोटो शूट, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। PCB ने उद्घाटन समारोह आयोजित कराने के लिए योजना बनाई है।
ये ओपनिंग सेरेमनी 16 या 17 फरवरी को आयोजित हो सकती है। यह वॉर्म-अप मैचों के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा। सभी टीमों के कप्तानों को इस सेरेमनी में हिस्सा लेने की जरूरत है। ये पाकिस्तान में 29 सालों बाद एक मेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इवेंट की वापसी का प्रतीक है।
कितनी टीमें ले रही है हिस्सा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आठ टीमों का इवेंट होगा, जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान पाकिस्तान शामिल हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगी और भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। वहीं, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा टूर्नामेंट
मेजबान के रूप में पाकिस्तान का पहला प्रमुख ICC टूर्नामेंट, क्योंकि देश ने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी की थी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान अधिकांश मैचों की मेजबानी करेगा।
भारत के सभी ग्रुप गेम और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम अगर फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा।