चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान आज, बुमराह को लेकर सस्पेंस कायम

नई दिल्ली। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान आज होना है। मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान करेंगे। इस एलान पर सभी की नजरें है।

सभी के मन में सवाल है कि  क्या जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिलेगी? बुमराह चोटिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उनको पीठ में समस्या हुई थी। वह NCA में हैं। अगर बुमराह टीम में नहीं होते हैं तो फिर ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा।

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। उम्मीद है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी चुने जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के साथ सेलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेंगे।

कौन होगा उपकप्तान?

टीम सेलेक्शन पर तो सभी की नजरें हैं ही साथ ही इस बात पर भी लोगों का फोकस है कि चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान कौन होगा? श्रीलंका में खेली गई पिछली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी गई थी।

लेकिन यशस्वी जायसवाल के आने के बाद गिल की प्लेइंग-11 में जगह पक्की नहीं दिख रही है। वहीं बुमराह की फिटनेस आड़े आ रही है। देखना होगा कि ये जिम्मेदारी किसके हिस्से आती है।

संजू सैमसन का क्या होगा?

बुमराह के अलावा इस टीम सेलेक्शन में एक और खिलाड़ी पर नजरें हैं और ये है संजू सैमसन। हालिया दौर में संजू ने सीमित ओवरों में अच्छा किया है।

ऋषभ पंत का चुना जाना तय है, लेकिन ये देखना होगा कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू को जगह मिलती है या फिर केएल राहुल ये जिम्मेदारी निभाएंगे।

Back to top button