सैफ हमला मामले में क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस, इन एंगलों से भी करेगी जांच

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले की घटना की तफ्तीश पुलिस हर एंगल से कर रही है। एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस आज सोमवार को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी।

सैफ पर उनके इसी घर में हमलावर ने चाकू से छह वार किए। एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।

आरोपी को सतगुरु शरण ले जाएगी पुलिस

इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी नागरिकता भी संदेह के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि 30 वर्षीय आरोपी बांग्लादेशी है, जो अवैध रूप से भार में घुस आया।

हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अधिकारी के अनुसार, पुलिस अपनी जांच के तहत क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी। इसके लिए पुलिस इन पांच दिनों में शहजाद को सैफ अली खान के घर ‘सतगुरु शरण’ ले जाएगी।

इंटरनेशनल एंगल से भी होगी जांच

पुलिस का कहना है कि शहजाद 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इंटरनेशनल एंगल से भी मामले की जांच करेगी।

कहा जा रहा है कि क्राइम में इस्तेमाल हथियारों की रिकवरी होगी। साथ ही खून से लथपथ कपड़ों को बरामद करने की भी कोशिश करेगी। पुलिस इस आरोप से जुड़े तमाम सबूत एकत्र कर रही है।

इस  बात से अनजान था आरोपी

मुंबई पुलिस की जांच में यह भी मालूम चला कि गिरफ्तार अपराधी इस बात से भी अनजान था कि उसने किसी चर्चित बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है। उसे टीवी पर समाचार देखकर और सोशल मीडिया के जरिए यह पता चला। इसके अलावा जांच में यह भी मालूम चला कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोता रहा।

Back to top button