ओटावा/वाशिंगटन। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। अब ट्रंप की टैरिफ धमकी पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने चेतावनी दी है। जस्टिन ट्रूडो और देश के तेल समृद्ध प्रांत अल्बर्टा के नेता दोनों को भरोसा है कि कनाडा 25 प्रतिशत टैरिफ से बच सकता है।
जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के टैरिफ का जवाब देते हुए कहा, कनाडा एक ऊर्जा महाशक्ति है जिसके पास तेल और महत्वपूर्ण खनिज हैं जिनकी अमेरिका को जरूरत है, जिसे ट्रम्प ने उभरती अमेरिकी अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया है।
ट्रूडो ने ये भी कहा जरूरत पड़ने पर कनाडा जवाबी कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा कि कनाडा पहले भी ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान यहां आ चुका है, जब उन्होंने मुक्त व्यापार समझौते पर सफलतापूर्वक दोबारा बातचीत की थी।
अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे
वहीं ओंटारियो के प्रमुख डौग फोर्ड का कहना है 100 प्रतिशत ट्रेड वॉर की संभावना है। फोर्ड ने कहा, ‘ट्रम्प ने कनाडा पर आर्थिक युद्ध की घोषणा की और हम अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा के लिए अपने टूल बॉक्स में मौजूद हर उपकरण का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।
जैसे ही ट्रम्प टैरिफ लागू करेंगे, वह ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड को सभी अमेरिकी निर्मित शराब को अलमारियों से हटाने का निर्देश देंगे।
फोर्ड ने कहा हम दुनिया में शराब के सबसे बड़े खरीदार हैं। मैं सभी प्रधानमंत्रियों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। कनाडा में आने वाले अमेरिकी सामानों पर डॉलर-दर-डॉलर टैरिफ प्रतिशोध होगा।
अमेरिका को होगा दर्द
फोर्ड ने कहा, हम रिपब्लिकन के कब्जे वाले इलाकों को भी निशाना बनाने जा रहे हैं। उन्हें दर्द महसूस होगा। कनाडाई लोगों को दर्द महसूस होगा, लेकिन अमेरिकियों को भी दर्द महसूस होगा।
दुनिया भर के देशों के लिए एक संदेश: यदि वह कनाडा को एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है, तो आप अगले स्थान पर हैं। वह आपके बाद भी आ रहा है।
टैरिफ को लेकर ट्रंप ने क्या थी धमकी?
बता दें कि ट्रंप ने अपने शपथ समारोह के भाषण में वादा किया कि टैरिफ लागू होंगे, जिसमें उन्होंने अमेरिका के लिए एक स्वर्ण युग का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि वो कनाडा और मेक्सिको पर 1 फरवरी से टैरिफ लागू करेंगे।