दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में थर्मामीटर तक नहीं; CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान पेश की गई CAG रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में पाया गया कि मोहल्ला क्लीनिकों में थर्मामीटर तक भी नहीं है। ऐसे में जांच के आधार पर अगर कार्रवाई होती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें बढ़ कती हैं।

AAP सरकार ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को स्वास्थ्य का नायाब मॉडल बताकर बेशक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन CAG रिपोर्ट ने उसके दावों की पोल खोल दी है।

सामने आई डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा चुकी हैं। मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) डॉक्टरों, कर्मियों, दवाओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं।

मोहल्ला क्लीनिकों में थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर जांच की मशीन, ग्लूकोमीटर जैसे सामान्य उपकरण भी नहीं हैं। अधिकतर मरीजों की जांच में डॉक्टर एक मिनट भी नहीं देते हैं और बिना जांच के दवा दे दी जाती है।

पेश की जाएगी CAG रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की कैग रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा में पेश की जाएगी। CAG रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च, 2017 तक 1,000 मोहल्ला क्लीनिक बनने थे, जबकि मार्च, 2023 तक 523 ही खुल पाए। इनमें भी शाम की पाली के 31 क्लीनिक हैं।

मोहल्ला क्लीनिक में 75% से भी कम आवश्यक दवाएं

वहीं, 31 मार्च, 2020 के बाद तीन वर्षों में सिर्फ 38 क्लीनिक बन पाए। कैग ने चार जिलों के 218 मोहल्ला क्लीनिकों का ऑडिट किया है। CAG ने 74 क्लीनिक का संयुक्त रूप से भी निरीक्षण किया और पाया कि 53% (39) मोहल्ला क्लीनिक में 75% से भी कम आवश्यक दवाएं हैं। अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 के बीच इलाज के लिए पहुंचे 70 प्रतिशत मरीजों को एक मिनट से भी कम समय दिया गया।

ये हाल देख हर कोई हैरान

वहीं, मोहल्ला क्लीनिक मोबाइल हेल्थ योजना, डॉक्टरों, एनएनएम, फार्मासिस्ट की कमी से जूझ रही है और इन दोनों योजनाओं के लिए आवश्यक सूची में दर्ज 100 दवाओं में से 76 दवाएं सेंट्रल स्टोर में नहीं है।

यानी आवश्यक दवाओं के बगैर ही मोबाइल हेल्थ योजना चल रही है। वहीं, वर्ष 2016-17 से 2021-22 के बीच PHC के निर्माण के लिए 35.16 करोड़ रुपये आवंटित हुए, जिसमें 9.78 करोड़ ही खर्च हो सके।

Back to top button