महंगाई का झटका! देशभर में कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली से लेकर कोलकाता तक कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में 6 रुपये बढ़ाए गए हैं। हालांकि, कमर्शियल LPG सिलेंडर के पिछले पांच सालों के प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें, तो मार्च 2025 में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए रेट के अनुसार, दिल्ली में 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दम 1803 रुपये हो गए हैं, जो फरवरी में 1797 रुपये में मिलता था। जनवरी में इसकी किमत 1084 रुपये थी।

कोलकाता और मुंबई में क्या है दाम?

कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम अब 1913 रुपये हो गए हैं। फरवीर में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो इसके दाम हो गए थे। महानगरी मुंबई में अब यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेंगे। फरवरी में 1749.50 रुपये थे और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी।

घरेलू LPGसिलेंडर की कीमत?

बता दें, घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में 14 किलो वाला LPG सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 1 मार्च 2025 को भी इसकी कीमत 803 रुपये ही है। कोलकाता में 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये है।

फरवरी में कम हुई थी कीमत

1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की थी। उस वक्त भी घरेली सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने फरवरी में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटाए थे।

Back to top button