ATS को बड़ी कामयाबी, लखनऊ से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ शहर से आज होली के दिन शुक्रवार को एक संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार किया गया। उसके पास से खुफिया जानकारी मिली है। वह यहां किस मकसद से आया था।

उसे कैसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही उसके पास से क्या-क्या अहम जानकारी मिली है इस बारे में UP ATS लखनऊ में पत्रकार वार्ता करेगी। इस वार्ता में आतंकी से जुड़ी पूरी डिटेल दी जाएगी।

लगातार आ रहे हैं ऐसे मामले

बीते दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस को संयुक्त अभियान में छह मार्च को यूपी के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार आतंकवादी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में था।

आतंकी लजर मसीह से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। पता चला है कि आतंकी लजर की दिल्ली से प्रयागराज आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस को उड़ाने की भी साजिश थी।

राम मंदिर को उड़ाने की थी साजिश

बीते दिनों ही फरीदाबाद के बांस रोड पाली से पकड़े गए अब्दुल रहमान (19) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था। आतंकी संगठन ISIS ने अब्दुल रहमान को अयोध्या राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था। आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट -खुरासान प्रांत ने इस हमले की साजिश रची।

ब्रेनवॉश कर अब्दुल रहमान व अन्य को अयोध्या में मस्जिद की जगह बन रहे मंदिर को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया था। ISIS की ये शाखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है।

Back to top button