
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जहां पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है
MI की नजरें पिछले सीजन में मिली निराशा के बाद दमदार वापसी करने पर होगी। इस मैच में मुंबई इंडियंस अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतर सकती है। मुंबई इंडियंस ने ये आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि सूर्यकुमार यादव सीएसके के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम की कप्तानी करेंगे।
हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन
दरअसल, सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को खेलेगी। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैच खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि उन पर पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगाया गया था।
अब वह IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच इस सजा की वजह से नहीं खेल पाएंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और ये उम्मीदें है कि वह सीजन के लिए मुंबई के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और रियान रिलेक्टन पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की गैरमौजूदगी में मुंबई टीम की कप्तानी जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे। नंबर 4 पर युवा स्टार तिलक वर्मा के खेलने की उम्मीदें हैं।
रॉबिन मिंज और नमन धीर से उम्मीदें हैं कि वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे। ये भी हो सकता है कि अर्जुन तेंदलकर को ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
ट्रेंट बोल्ट पर पेस अटैक का जिम्मा
बुमराह इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और वह आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं।
ऐसे में बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट पेस अटैक का जिम्मा उठाते हुए नजर आ सकते हैं। उनका साथ दीपक चाहर देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में मुजीब उर रहमान और मिचेल स्टैंनर को जिम्मेदारी उठाते हुए देखा जाएगा।
CSK के खिलाफ MI की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, अर्जुन तेंदुलकर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट।