‘मैं अभी भी PM हूं’, शेख हसीना ने दिए बांग्लादेश की राजनीति में वापसी के संकेत

नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को अपनी पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की धमकियां देने वालों को चेतावनी दी है। कहा कि अवामी लीग कोई परजीवी नहीं है और न ही बाढ़ के पानी के साथ उभरी है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले नेताओं का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा, “उनकी हिम्मत मुझे हैरान करती है। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं सबकुछ छोड़कर चली गई हूं। संविधान के अनुसार मैं अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हूं। उनकी सत्ता की कोई वैधता नहीं है।”

मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना

पिछले साल अगस्त से भारत में रह रहीं हसीना ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, “प्रतिबंध की मांग करने वालों के क्या अधिकार हैं। यूनुस खुद फासीवादी हैं क्योंकि उन्होंने श्रमिकों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य लोगों पर क्रूर कार्रवाई की, जो अपनी उचित मांगों के लिए अभियान चला रहे थे।”

गौरतलब है कि नेशनल सिटिजन्स पार्टी और कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हसीना ने कहा कि यूनुस के पास देश चलाने के लिए कोई संवैधानिक आधार या जनादेश नहीं है, उन्होंने विदेश से प्राप्त धन से “सुनियोजित साजिश” के तहत सत्ता संभाली है।

उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने आम छात्रों और लोगों को गुमराह किया है। जिन लोगों ने ऐसा किया है उनका मुकदमा एक दिन बांग्लादेश की धरती पर जरूर चलेगा।

यूनुस को बताया आतंकी

शेख हसीना ने कहा, ” मोहम्मद यूनुस का असली चेहरा अब दुनिया के लोगों के सामने बेनकाब हो चुका है। लोगों को अहसास हो गया है कि वह कितना धोखेबाज, भ्रष्ट और आतंकी है। वास्तव में वह किसी जनांदोलन के जरिये सत्ता में नहीं आए, बल्कि चालाकी भरी साजिश के जरिए आए। क्या यूनुस या उनकी सलाहकार परिषद की कोई वैधता है।”

Back to top button