Solo Travellers के ल‍िए बेस्‍ट है थाईलैंड, इन 5 जगहों पर म‍िलेगा सुकून-एडवेंचर और मजा

नई द‍िल्‍ली। सुकून के पल ब‍िताने के ल‍िए लोग ट्रैवल करना पसंद करते हैं। कोई पहाड़ों पर जाना चाहता है तो क‍िसी को Beach पसंद आता है। वैसे तो भारत में घूमने के ल‍िए कई ऐसी जगहें हैं लेक‍िन हर क‍िसी का सपना वि‍देश जाने का होता है।

आपने देखा होगा ज्‍यादातर लोग ग्रुप में (फैम‍िली या फ्रेंड्स के साथ) ट्र‍िप पर जाते हैं। इससे मजा तो दोगुना हो ही जाता है, साथ ही आप बजट में ट्रैवल कर सकते हैं।

अगर आप इस गर्मी अकेले ट्रैवल करने की सोच रहे हैं और आप वि‍देश जाना चाहते हैं तो आपके ल‍िए थाईलैंड से ब‍ेहतर कोई जगह नहीं हाे सकती है। आप अपने बजट में थाईलैंड जाने का प्‍लान बना सकते हैं। खास बात तो ये है क‍ि आप ब‍िना वीजा के यहां जा सकते हैं।

चियांग माई

नॉर्थ थाईलैंड में बसा चियांग माई एक शांत और सांस्कृतिक शहर है। यहां 300 से भी ज्यादा बुद्ध मंदिर देखने को म‍िलेंगे। आप यहां ध्यान और आत्मचिंतन कर सकते हैं।

चियांग राय मंदिर, यहां के खूबसूरत मंदिरों में से एक है। Wat Phra That Doi Suthep नाम का मंदिर जाने के ल‍िए आपको पहाड़ चढ़ना पड़ेगा। हालांक‍ि यहां से पूरे शहर का नजारा देखने लायक होता है।

पाई

चियांग माई से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित पाई एक छोटा लेकिन बेहद सुंदर और सुकून भरा शहर है। यह जगह खासतौर पर बैकपैकर्स और सोलो ट्रैवलर्स में ज्‍यादा फेमस हो रही है। आप यहां नदी क‍िनारे चाय की चुस्‍की ले सकते हैं। लोकल नाइट मार्केट भी जा सकते हैं।

फुकेट

फुकेट थाईलैंड का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर सफेद रेत वाले बीच, नीला पानी और स्पा ट्रीटमेंट किसी भी ट्रैवलर को तरोताजा कर सकते हैं।

अगर आप बीच पर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो पटोंग बीच जा सकते हैं। यहां का प्राकृतिक नजारा बहुत आकर्षित होता है। इसके अलावा यहां स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

खाओ सॉक नेशनल पार्क

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आपको खाओ सॉक नेशनल पार्क जरूर जाना चाह‍िए। यह दुनिया के सबसे पुराने वर्षा वनों में से एक है और यहां का Cheow Lan Lake दुन‍िया भर में मशहूर है। आप यहां जंगल सफारी कर सकते हैं। झील के बीच बने फ्लोटिंग हाउस में रात बिता सकते हैं। वहीं कायाकिंग के ल‍िए भी ये जगह बेस्‍ट है।

बैंकॉक

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आपको आधुनिकता और परंपरा का अनोखा मेल देखने को मिलता है। यहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम, मार्केट और स्ट्रीट फूड आपको एक अलग ही रोमांच का अनुभव कराएंगे।

यहां के फ्लोटिंग मार्केट्स किसी अजूबे से कम नहीं हैं। इन मार्केट्स में आप नावों पर बिकते ताजे फल, सब्जियां और लोकल स्नैक्स खरीद सकते हैं।

ध्‍यान रखें ये बातें

  1. लोकल सिम जरूर लें ताकि आप अपनों से कनेक्टेड रहें।
  2. मंदिरों में जाते समय कपड़ों का ध्यान रखें।
  3. रात में सुनसान जगहों पर जाने से बचें।
Back to top button