
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में पांच विकेट की जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए पंजाब किंग्स (PBKS)के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बिठाया। RCB को नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब ने पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब के कप्तान ने क्या कहा?
अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हमें हर तरह की परिस्थितियों का अनुभव मिल रहा है। इस मैच में भी हम अपनी रणनीति पर कायम रहे। हम अपनी योजना के मुताबिक चल रहे थे। मार्को (यानसेन) उछाल हासिल करने में सक्षम था। बाकी गेंदबाजों ने उसका साथ दिया।’
उन्होंने कहा, ‘हमें इस पिच के बारे में नहीं पता था कि यह कैसा बर्ताव करेगी। हमारे गेंदबाजों ने खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाला।’
उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते समय नाबाद 33 रन की पारी खेलने वाले नेहल वढेरा की तारीफ करते हुए कहा, ‘नेहल ने आज शानदार प्रदर्शन किया। उनके जैसा बल्लेबाज टीम में होना अच्छा है।’
RCB के कप्तान ने क्या कहा?
वहीं, RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘शुरू में गेंद रुक कर आ रही थी और विकेट पर दो गति से गेंद बल्ले पर आ रही थी, लेकिन हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में कहीं बेहतर कर सकते थे। साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं, हमने जल्दी अंतराल पर विकेट गंवाए हैं और यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है।
रजत ने पड्डिकल को बाहर करने पर कहा, ‘हमें परिस्थितियों के कारण यह बदलाव करना पड़ा। विकेट इतना खराब नहीं था। यह लंबे समय तक कवर के नीचे था।
इससे उनके गेंदबाजों को मदद मिली। इसका श्रेय उन्हें जाता है। विकेट चाहे जैसा भी हो, हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और विजयी स्कोर बनाना होगा।’
रजत ने कहा, ‘गेंदबाजी इकाई काफी अच्छा कर रही है, यह एक बड़ा सकारात्मक पहलू है। बल्लेबाज जज्बे के साथ खेले हैं, यह सुखद है। हम बल्लेबाजी इकाई में अपनी कुछ गलतियों को सुधार सकते हैं।’
मैच में क्या हुआ?
पंजाब किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग के 14 ओवर के मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया। टिम डेविड के शानदार अर्धशतक के बावजूद आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी।
पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की। पंजाब की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। आरसीबी सात मैचों में आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है।