अक्षय कुमार के अच्छे दिन शुरू! पहले ही दिन केसरी 2 ने इन 10 फिल्मों को दी शिकस्त

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। इस धमाकेदार शुरुआत ने न सिर्फ फिल्म के निर्माताओं को राहत की सांस दी है, बल्कि अक्षय कुमार के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण जगाई है, जो हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

केसरी चैप्टर 2 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह था। 2019 में आई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को दर्शकों ने खूब सराहा था। सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित इस फिल्म ने देशभक्ति के जज्बे को बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा था। अब ‘केसरी चैप्टर 2’ एक नई वीर गाथा लेकर आई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शक खूब सराह रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन भी दमदार है।

केसरी चैप्टर 2 का ओपनिंग डे कलेक्शन

उम्मीद के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो भले ही स्काई फोर्स (15 करोड़) से आगे नहीं निकल पाया, लेकिन यह कमाई अच्छी मानी जा सकती है।

केसरी 2 ने इन फिल्मों को किया पीछे

केसरी चैप्टर 2 ने पहले ही दिन शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।

इन फिल्मों को दिया पछाड़

  1. द डिप्लोमैट – 4.03 करोड़ रुपये
  2. क्रेजी – 80 लाख रुपये
  3. सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव – 40 लाख रुपये
  4. मेरे हसबैंड की बीवी – 1.50 करोड़ रुपये
  5. लवयापा – 75 लाख रुपये
  6. बैडएस रवि कुमार – 3.52 करोड़ रुपये
  7. देवा – 5.78 करोड़ रुपये
  8. आजाद – 1.40 करोड़ रुपये
  9. गेम चेंजर – 6.75 करोड़ रुपये
  10. फतेह – 2.61 करोड़ रुपये

Back to top button