CSK vs SRH: चेपॉक पर SRH की पहली जीत, CSK की प्लेऑफ की उम्मीदें समाप्त

चेन्नई। हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी और ईशान किशन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हरा दिया। यह हैदराबाद की चेपॉक में पहली जीत है।

शुक्रवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

हैदराबाद ने लगाई छलांग

चेपॉक पर यह लगातार चेन्नई की चौथी हार है। वहीं, सत्र की सातवीं शिकस्त है। हैदराबाद इस जीत के साथ अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गया है।

नौ मैचों में तीन मैच जीत चुकी पैट कमिंस की टीम के खाते में छह अंक हैं और उनका नेट रन रेट -1.103 का है। वहीं, चेन्नई चार अंक और -1.302 के नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान पर बनी हुई है। इस शिकस्त के साथ चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई हैं।

हैदराबाद की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत झटके के साथ हुई थी। खलील अहमद ने पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी निभाई।

चेन्नई की पारी

इस मैच में चेन्नई की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर शेक रशीद को अपना शिकार बनाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हर्षल पटेल ने तीसरे नंबर पर आए सैम करन को पवेलियन की राह दिखाई। 47 पर आयुष म्हात्रे को कमिंस ने आउट किया।

Back to top button